ऐम एजुकेशन में चल रहे शिविर में बच्चों ने सीखा शिष्टाचार का पाठ।

0

ऐम एजुकेशन पब्लिक स्कूल छपरौली में चल योग शिविर के पाँचवे दिन योग शिक्षार्थीयों को योगाभ्यास के साथ शिष्टाचार व अनुशासन का पाठ पढाया गया।


बागपत। 

वैदिक विद्धवान मास्टर ऋषिपाल आर्य ने कक्ष को सम्बोधित करते हुए कहा अनुशासन विद्यार्थी के जीवन में ही नहीं अपितु सभी व्यक्तियों के जीवन में महत्वपूर्ण है। अनुशासन के बिना व्यक्ति शिक्षित होते हुए भी शिक्षित नहीं कहलाता। अनुशासन हमें  समाज, राष्ट्र, ईश्वर और मानवता को समर्पित विकसित व्यक्तितव वाला जागरूक नागरिक बनाता है। जब हम  अनुशासित होते है समाज के प्रति हमारा और हमारे प्रति समाज दृष्टिकोण बदल जाता है, लोग हमे विशेष श्रेणी का व्यक्ति मानने लगते है। इस अवसर पर मास्टर, ॠषिपाल आर्य, प्रधानाचार्य जितेन्द्र कुमार आर्य, समाजसेवी आरआरडी उपाध्याय, योग शिक्षक हरेन्द्र आर्य, दयानंद आर्य, हिमांशु आर्य, नरेन्द्र आर्य, विशाल दुहुण, वीरेन्द्र, विजयन्त,  युवराज सुर्या उपाध्याय, देव, अर्जुन, देवांश, केशव, रोहन, अर्पित, गौरव, हर्षित, शिवम, कार्तिक, शिवा आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
To Top