ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में मातेश्वरी जगदंबा सरस्वती जी को दी श्रद्धांजलि।

0


प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की पहले मुख्य प्रशासिका मातेश्वरी जगदंबा सरस्वती का 59 वा स्मृति दिवस कोर्ट रोड भजन विहार गली नंबर 6 स्थित ब्रह्माकुमारी मेडिटेशन सेंटर में मनाया गया।


बागपत। 


इस मौके पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय बागपत की जिला प्रभारी गीता दीदी ने मातेश्वरी जगदंबा सरस्वती जी के जीवन पर प्रकाश डाला। बताया कि मातेश्वरी जगदंबा को मम्मा कहा जाता था। मम्मा इसलिए उनका नाम पड़ गया था, क्योंकि बहुत कम उम्र में ही उन्होंने ज्ञान का अपने अंदर धारण कर लिया था, जिसके कारण सब उनको मम्मा कहते थे। वह सबका मान-सम्मान करती थी और पूरे ब्राह्मण परिवार की लाडली थी। मम्मा की विशेषताओं में प्रमुख रूप में मम्मा हर घड़ी को अंतिम घड़ी समझ कर चलती थी और निमित्त निर्माण भाव से सेवा करती थी। सभी को दान करना सिखाती थी।  मम्मा कभी भी किसी को परिवर्तन के लिए नही बोलती थी।खुद परिवर्तन करके उनके सामने एक उदाहरण बनती थी। वह आज्ञाकारी वफादार होकर सदा परमात्मा की श्रीमद् पर चलती थी। वह छोटे से लेकर बड़ों तक सबको प्यार करती थी। ऐसी मातेश्वरी मां जिसको सब प्यार से मम्मा कहते थे, उनका आज स्मृति दिवस मनाया गया। इसमें काफी भाई बहन सहभागी रहे।सबके लिए ब्रह्मा भोजन की व्यवस्था रखी गई थी। सभी ने मिलकर संकल्पों के साथ मम्मा को श्रद्धांजलि दी। सभी ने मम्मा की विशेषता को धारण कर अपने जीवन में परिवर्तन लाने का संकल्प किया। इस मौके पर गोपाल जी, नीरज वर्मा उर्फ मोनू आदि समेत काफी भाई बहन मौजूद थे।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
To Top