लेफ्टिनेंट बने हर्ष को गुर्जर महासभा बागपत ने किया सम्मानित।

0


गुर्जर महासभा बागपत द्वारा भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट पद पर चयनित हर्ष गुर्जर को आज उनके गांव महरमपुर में स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र एवं सभा सम्मान-पत्र देकर सम्मानित किया। 


बागपत।


हर्ष को एक योग्य एवं संस्कारित तथा प्रतिष्ठापरक मुकाम पर पहुचांने मे उनकी माता तथा पिता का अविस्मरणीय योगदान रहा है, इसलिए इस अवसर पर उनके माता-पिता को भी शाल ओढ़ाकर गुर्जर महासभा के अध्यक्ष डॉ कर्मवीर सिंह तोमर ने सभा के अन्य पदाधिकारियों सहित सम्मानित किया। इस अवसर पर उपस्थित जनसमुह को सम्बोधित करते हुऐ गुर्जर महासभा अध्यक्ष डॉ कर्मवीर सिंह तोमर ने कहा कि हर्ष के लेफ्टिनेंट चयन पर समस्त समाज एवं जनपद गौरवान्वित हुआ है। प्रतिभाएँ छिपी नहीं रह सकती अनको सही मार्गदर्शन और समय के साथ सुस्कारित शिक्षा मिले तो कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है। सम्मान से प्रतिभा का उत्साहवर्धन तो होता ही है, साथ ही युवा पीढ़ी के लिये प्रेरणाश्रोत का कार्य भी होता है। हर्ष ने हम सभी को एक सुखद एहसास कराया है तथा जनपद का मस्तक ऊचा किया है। हमें हर्ष पर गर्व है।

इस अवसर पर डॉ प्रमोद धामा, एडवोकेट गजेन्द्र सिंह, मास्टर तेजपाल सिंह, प्रताप गुर्जर, जयप्रकाश धामा, कपिल बंसल, अमरजीत प्रधान कमाला, मनुपाल बंसल जिला पंचायत सदस्य, डॉ वीरेन्द्र सिंह गोठरा आदि ने भी अपने विचार व्यक्त कियें। इस अवसर पर काशी प्रधान भगोट, कपिल बंसल, डॉ महेन्द्र सिंह धामा, श्याम सिंह, मनोज प्रधान एवं अन्य ग्रामीण जन उपस्थित रहें।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
To Top