सलावतपुर खेड़ी गांव में किसान की गन्ने की फसल में लगी आग

0

 सलावतपुर खेड़ी गांव में किसान की गन्ने की फसल में लगी आग



बागपत।


गर्मी के दिनों में बागपत जिले में गन्ना किसानों की गन्ने की फसल में आग लगने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।


जहां अभी तक कई किसानों की गन्ने की फसल में आग लग चुकी है, वहीं अब सलावतपुर खेड़ी गांव में पाबला बेगमाबाद के रहने वाले किसान विजयपाल पुत्र रूपचंद की सात बीघा गन्ने की फसल में आग लग गई। इससे किसान को काफी नुकसान पहुंचा है। किसान ने बड़ी मेहनत कर अपनी फसल को उगाया था और आशा थी कि उन्हें मेहनत का फल जरूर मिलेगा, लेकिन कुदरत को शायद कुछ ही और ही मंजूर था। किसान की लहलाती फसल में आग लग गई और किसान बर्बाद हो गया। किसान विजयपाल ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। किसान ने इसकी तहरीर खेकड़ा थाने में दी और सरकार से उसे जली गन्ने की फसल का मुआवजा दिलाने की मांग की है, ताकि वह इस संकट से उबर सके और ठीक तरीके से अपने घर- परिवार का पालन पोषण कर सके।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
To Top