बागपत नगर की सफाई के लिए 9 ई-रिक्शाओं को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

0

नगर पालिका परिषद बागपत के कार्यालय में मनीष कुमार यादव डिप्टी कलेक्टर, अधिशासी अधिकारी एवं राजुद्दीन अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बागपत के द्वारा नगर बागपत की सफाई व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाये रखने हेतु 9 छोटी ई-रिक्शाओ को हरी झण्डी दिखाकर सफाई कार्यों में लगाया गया।



बागपत। विपुल जैन।


ये रिक्शायें नगर बागपत के उन मौहल्लो, गलियों में घर-घर जायेगी, जो गलिया छोटी व संकरी है। इन गलियों में इन रिक्शाओ द्वारा डोर-टू-डोर कूडा उठाने का कार्य किया जायेगा। जिसमें प्रयास किया जायेगा कि नगर बागपत के प्रत्येक घर से सूखा कूडा तथा गीला कूडा अलग-अलग उठवाया जायेगा तथा इसी प्रकार सफाई व्यवस्था को उत्तम बनाने के लिए 3 टाटा ऐस (मैक्समों) को नगर क्षेत्र बागपत की सफाई हेतु हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। ये गाडी भी प्रति दिन मौहल्लो में जाकर इसी प्रकार डोर-टू-डोर प्रत्येक घर से सूखा कूडा तथा गीला कूडा अलग-अलग उठाने का कार्य करेगी। इस अवसर पर महेश चंद शर्मा वरिष्ठ लिपिक, सोनम यादव लिपिक, फईम अख्तर जिला कार्यक्रम अधिकारी स्वच्छ भारत मिशन, बुशरा,  सचिन धामा, पवन धामा, संदीप कुमार आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
To Top