ठोकर फिल्म की शूटिंग बड़ौत में हुई संपन्न, जल्द होगी लॉन्च।

Admin
0

  • बड़ौत नगर की आवास विकास कॉलोनी में फिल्म ठोकर की शूटिंग संपन्न हुई। 
  • इससे पूर्व गाजियाबाद नोएडा में भी फिल्म ठोकर के कई सीन फिल्माए गए।

सुरेंद्र मलानिया | बागपत संवाददाता

फिल्म ठोकर के मुख्य कलाकार राजेंद्र कश्यप उर्फ नौरग उस्ताद ने बताया कि यह फिल्म बहुत ही शिक्षा दायक फिल्म है। स्टोरी पर चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि फिल्म के अंदर वह एक आमिर ज्यादे बाप की औलाद है जिसकी नज़रों में पैसे की कोई वैल्यू नहीं होती। जिसके चलते वह पैसे को पानी की तरह बहने का काम करता है। जिसमें कोठे पर जाना, शराब पीना तथा जुआ सट्टा खेलना उसका शोक होता है। 

शूटिंग के दौरान कलाकार
शूटिंग के दौरान कलाकार

गलत कामों के चलते कुछ दिन बाद नौरंग की पत्नी भी उससे किनारा करने लगती है वही मां बाप को भी वह बुरा भला बोलकर घर छोड़कर चला जाता है। सभी यार दोस्त भी उसका साथ छोड़ देते है। यानी एक दिन उसके जीवन में चारों तरफ से निराशा छा जाती है। जिस पर वह एक नदी में डूबने के लिए जाता है जहां उसे एन वक्त पर एक साधु बचाता है तथा उससे पूछता है कि वह मरना क्यों चाहता है जिस पर नौरंग ने साधु के सम्मुख अपने तमाम पीड़ा बताते हुए कहा कि वह अब जीना नहीं चाहता। तभी साधु ने कुछ उपाय बताए जिस पर चलते हुए नौरंग की आंख खुल जाती है और वह तमाम जुए सट्टे कोठे पर जाना आदि तमाम काम छोड़ देता है और वह फिर साधु के पास आता है तथा कहता है कि मैं वापस घर जाने के काबिल नहीं हूं। साधु उसे बताता है घर से बड़ा दुनिया में कोई अशरा नही होता। साधु उसे उसके घर ले जाता है तथा फिर से परिवार में खुशी लौट आती है। फिल्म में मुख्य भूमिका में राजेंद्र कश्यप उर्फ नौरंग उस्ताद, अफशा अंसारी, विनीता धवन, सुरेंद्र मलानिया, डा0 मनोज विश्नोई, मोहित सैनी, शिवराज दांगी, पूनम तोमर, डायरेक्टर एंड राइटर राजवीर दांगी, गोविंद सैनी, अमन सैनी, हर्ष दांगी, मनज बेबी, गौरी बेबी, वर्णिका सैनी,   कैमरा कन्हैया बघेल, असिस्टेंट डब्बू मेरठिया, मेकप पर राजेश राठौर आदि रहे।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
To Top