नेहरू युवा केन्द्र बागपत ने चलाया मतदाता जागरूकता एवं हस्ताक्षर अभियान।

0

 स्वीप अभियान के अंतर्गत चलाया गया हस्ताक्षर अभियान।




सैकड़ों लोगों ने हस्ताक्षर कर 26 अप्रैल को मतदान का लिया संकल्प।






बागपत 23 अप्रैल 2024 – लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के कार्यक्रम के अनुसार बागपत में द्वितीय चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा। स्वीप बागपत कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाताओं को मतदान संबंधी विभिन्न सुविधाओं की जानकारी देने के साथ ही 26 अप्रैल को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है।



 मंगलवार को अमीनगर सराय में नेहरू युवा केंद्र बागपत के तत्वाधान में मतदान संकल्प हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। युवा स्वयंसेवक ऋषभ ढाका के नेतृत्व में चलाए गए अभियान में सैकड़ों लोगों ने हस्ताक्षर कर चुनाव के पर्व देश के गर्व में मतदान करने का संकल्प लिया। हस्ताक्षर अभियान में युवा, महिला, बुजुर्ग, सभी मतदाताओं ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया और अपने हस्ताक्षर कर प्रतिबद्धता व्यक्त की। ऋषभ ढाका ने बताया कि हस्ताक्षर अभियान में मतदाताओं ने जागरूकता का परिचय दिया और बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। युवा मतदाता अनुज ढाका ने बताया कि हस्ताक्षर अभियान में शामिल होकर देश के प्रति कर्तव्य की भावना जागृत हुई और निश्चित ही 26 अप्रैल को प्रात: 7 बजे ही बूथ पर मतदान करने पहुचेंगे और अन्य को भी प्रेरित करेंगे।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
To Top