हिन्दू जागरण मंच बागपत ने आज अखंड भारत हमारा संकल्प पखवाड़ा में आज बागपत के बड़ौत में भव्य अखंड भारत संकल्प यात्रा निकाली।

0

 हिन्दू जागरण मंच बागपत ने आज अखंड भारत हमारा संकल्प पखवाड़ा में आज बागपत के बड़ौत में भव्य अखंड भारत संकल्प यात्रा निकाली।



यात्रा बड़ौत के रेलवे स्टेशन से प्राम्भ होकर मुख्य मुख्य मार्गो अग्रसेन चौक नहरु मूर्ति फुश वाली मस्जिद पुराना बिजली घर दिल्ली बस स्टैंड से होती हुयी बलिदानी पार्क पर सम्पन्न हुयी।



सभी कार्यकर्ता देशभक्ति के गानों पर नारेबाजी करते हुए गानो की ताप पर थिर कते हुए रैली में नाच करते नज़र आये।



रैली में मुख्य वक्ता प्रान्त संयोजक प्रवेंद्र शेखवात  रहे।

मुख्य अतिथि के रूप में साहिल मलिक रहे।

प्रवेंद्र शेखावत ने कहा की हिन्दू जागरण मंच हर साल अखंड भारत यात्रा निकालता आया है। जब तक खंडित भारत अखंड नहीं होता ये प्रयास निरंतर चलता रहेगा।



ऐसे ही गोष्ठीयाँ व यात्रायें समय समय पर निकलती रहेंगी।



*प्रान्त सह संयोजक मधुसूदन शास्त्री* ने बताया की अखण्ड भारत महज सपना नहीं, श्रद्धा है, निष्ठा है. जिन आंखों ने भारत को भूमि से अधिक माता के रूप में देखा हो, जो स्वयं को इसका पुत्र मानता हो, जो प्रात: उठकर “समुद्रवसने देवी पर्वतस्तन मंडले, विष्णुपत्नि नमस्तुभ्यम् पादस्पर्शं क्षमस्वमे. “कहकर उसकी रज को माथे से लगाता हो, वन्देमातरम् जिनका राष्ट्रघोष और राष्ट्रगान हो, ऐसे असंख्य अंत:करण मातृभूमि के विभाजन की वेदना को कैसे भूल सकते हैं, अखण्ड भारत के संकल्प को कैसे त्याग सकते हैं? किन्तु लक्ष्य के शिखर पर पहुंचने के लिये यथार्थ की कंकरीली-पथरीली, कहीं कांटे तो कहीं दलदल, कहीं गहरी खाई तो कहीं रपटीली चढ़ाई से होकर गुजरना ही होगा.



15 अगस्त को हमें आजादी मिली और वर्षों की परतंत्रता की रात समाप्त हो गयी. किन्तु स्वातंत्र्य के आनंद के साथ-साथ मातृभूमि के विभाजन का गहरा घाव भी सहन करना पड़ा. 1947 का विभाजन पहला और अन्तिम विभाजन नहीं है. भारत की सीमाओं का संकुचन उसके काफी पहले शुरू हो चुका था. सातवीं से नवीं शताब्दी तक लगभग ढाई सौ साल तक अकेले संघर्ष करके हिन्दू अफगानिस्तान इस्लाम के पेट में समा गया।

इसे तो स्वीकार करना ही होगा कि भारत का विभाजन हिन्दू-मुस्लिम आधार पर हुआ. पाकिस्तान ने अपने को इस्लामी देश घोषित किया. वहां से सभी हिन्दू-सिखों को बाहर खदेड़ दिया. अब वहां हिन्दू-सिख जनसंख्या लगभग शून्य है. भारतीय सेनाओं की सहायता से बंगलादेश स्वतंत्र राज्य बना। विभाजन के समय वहां रह गये हिन्दुओं की संख्या 34 प्रतिशत से घटकर अब 10 प्रतिशत से कम रह गई है

लोगो में इस कार्यक्रम को लेकर बेहद उत्साह दिखा। सभी ने बड़ी संख्या में बाईक रैली में भाग लिया।

रैली में जिला संयोजक अंकित बडोली, प्रांत टोली सदस्य नितिन जैन ,प्रान्त टोली सदस्य वीवाहिनी प्रियंका आर्या,पूजा शर्मा  जयकुमाकर कंडेरा, किशोर चौहान, प्रवेश चौहान,अमन गुप्ता, अमन शर्मा, सुनील मान,रोहित कौताना , पवन कौताना, सत्यवीर ठाकुर,परवीन आचार्य ,प्रवीण प्रजापति, कपिल शर्मा, दीपक मानव, राजीव विश्वकर्मा, राजीव राजपूत प्रमोद शर्मा,सतीश वाल्मीकि ,कपिल शास्त्री ,अजय शर्मा आदि सैकड़ो कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
To Top