नेहरू युवा केंद्र बागपत के प्रयासों से मिशन लाइफ अभियान से जुड़ रहे युवा।

0

 युवाओं ने प्रकृति के साथ समन्वय में दिनचर्या अपनाने का लिया संकल्प।


नेहरू युवा केंद्र बागपत के प्रयासों से मिशन लाइफ अभियान से जुड़ रहे युवा।



बागपत। सोमवार को नेहरू युवा केंद्र बागपत के स्वयंसेवकों ने गांव गांव जाकर मिशन लाइफस्टाइल फॉर एन्वायरमेंट (लाइफ) के अंतर्गत युवाओं को पर्यावरण के साथ समन्वय में आदर्श जीवनशैली अपनाने के लिए जागरूक किया और लाइफस्टाइल फॉर एन्वायरमेंट शपथ भी दिलाई। 



पिलाना विकास खंड के लुहार, अमीनगर सराय क़स्बा, सिंघवाली अहीर, सर्वोदय संस्कृत आश्रम बालेनी गुरुकुल में आदर्श युवा मंडल पटौली के अध्यक्ष ऋषभ ढाका और स्वयंसेवक नेहरू युवा केंद्र बाग़पत के नेतृत्व में मिशन लाइफ के अंतर्गत आयोजित स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में युवाओं ने उत्साह के साथ प्रतिभाग कर अपनी रचनात्मकता दिखाई। 



स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान निखिल द्वितीय स्थान शिखा त्यागी और तृतीय स्थान साक्षी ने प्राप्त किया। मौके पर संस्थापक अनुज कुमार, आश्रम कबड्डी कोच सर्वेश कुमार और मुनेश त्यागी रहे। संस्थापक अनुज कुमार ने विजेताओं को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया और नेहरू युवा केंद्र बागपत के कार्यों की प्रशंसा की। 







साथ ही आदर्श युवा मंडल पटौली द्वारा आयोजित मिशन लाइफ स्लोगन प्रतियोगिता में ७५ ने प्रतिभाग कर पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली के विषय में जाना और ५० लोगों ने मिशन लाइफ शपथ ग्रहण की। स्लोगन के विजेताओं के नाम क्रान्ति न्यूज़ बाग़पत वेबसाइट पर प्रकाशित किए गए है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
To Top