हिंदी पत्रकारिता दिवस के 197 वर्ष पूर्ण होने पर उत्तर प्रदेश जनरलिस्ट एसोसिएशन(उपजा) की जिला बागपत इकाई द्वारा काका होराम लॉ कॉलेज बागपत में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला सूचना अधिकारी राहुल भाटी व प्रदेश महामंत्री रमेश चंद जैन ने की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला सूचना अधिकारी राहुल भाटी व प्रदेश महामंत्री रमेश चंद जैन ने की।
बाग़पत। पत्रकारों को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री रमेश चंद्र जैन ने कहा की हिंदी पत्रकारिता की शुरुआत का श्रये उत्तर प्रदेश को जाता है। हमारे उत्तर प्रदेश के ही कानपुर निवासी जुगल किशोर शुक्ला ने 197 वर्ष पूर्व देश की तत्कालीन राजधानी कोलकाता से हिंदी का सर्वप्रथम अखबार उदंत मार्तंड से शुरुआत की थी, जो हिंदी पत्रकारिता में एक बड़ा योगदान साबित हुआ। जिला सूचना अधिकारी राहुल भाटी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकार समाज का आईना होते है। पत्रकार को खबर की गंभीरता को समझते हुए पक्ष विपक्ष वह संबंधित अधिकारी से वार्ता कर सही शब्दों के साथ अपनी खबर को लिखना चाहिए ताकि उसका प्रभाव दूरगामी हो। जिलाध्यक्ष अजय त्यागी ने कहा कि सभी पत्रकार साथियों को एक जुट होकर रहना होगा, एकजुटता से ही पत्रकारों के हितों की रक्षा हो सकती है।
इस दौरान पत्रकारों को मान्यता दिलाने के लिए उपजा जिलाध्यक्ष अजय त्यागी ने अपने विचार रखे। जिसके लिए जिला सूचना अधिकारी ने अपना पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। तदुपरांत मंचासीन पदाधिकारियों वह पत्रकारों को सम्मानित किया गया । प्रदेश महामंत्री रमेश चंद जैन, जिला सूचना अधिकारी राहुल भाटी, पूर्व जिला अध्यक्ष उमेश शर्मा, जेपी त्यागी, डॉ योगेश कौशिक को शाल, डायरी और पेन देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में आए सभी पत्रकार बंधुओं को भी हिंदी पत्रकारिता के दिवस पर डायरी और पेन देकर सही लेखनी और शब्दों के साथ समाज को प्रेरित करने वाली पत्रकारिता करने पर जोर दिया गया। इस अवसर पर साथी पत्रकार प्रताप जी के पितृ शोक होने पर दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत
आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। इस दौरान जिला बागपत की उपजा कार्यकारिणी महामंत्री सचिन त्यागी ने कार्यकारिणी के विस्तार पर चर्चा की। जल्द कार्यकारिणी में नए सदस्य जोड़कर विस्तार किया जायेगा। कार्यक्रम में अधिवक्ता हर्ष शर्मा, सुरेंद्र मलिनिया, विपुल जैन, प्रदीप पांचाल, दीपक त्यागी, विवेक जैन, दुष्यंत त्यागी, संजय त्यागी, विश्वजीत चौधरी, राहुल चौहान, गौरव कुमार, नीतीश कौशिक, अब्दुल वाहिद, सत्य सैनी आदि सहित अन्य साथी उपस्थित रहे।