गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में पुरस्कार पाकर खुशी से झूमे बच्चे
बागपत। विपुल जैन
गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल जिवाना का सोमवार को वार्षिक परीक्षाफल परिणाम घोषित किया गया। परिणाम में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले मेघावी छात्र छात्राओं को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर पुरुस्कृत किया गया।
प्रधानाचार्य डॉ राजीव खोखर ने परीक्षाफल परिणाम घोषित करते हुए बताया कि स्कूल का परीक्षाफल परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। अपनी-अपनी कक्षाओं में सभी बच्चे प्रथम श्रेणी से पास हुए है। जिनमें नर्सरी में आरव तोमर, दीप, एलकेजी में ऋषित, अक्षित कक्षा एक में आर्यन, परिधि वत्स, दो में विवेक, अतिका, तीन में यथार्थ, पावनी तोमर, चार में आयुषी जैन, दिव्यांश, पांच में आरव सोती, परि त्यागी, छह में वंशिका, देवांश, सात में अंशिका, पारस जैन, आठ में काशवी, अन्नू चौधरी, नो में राज गोलियांन, अदिति, ग्यारवी में स्नेहा, वाशु, मानशी जैन ने परीक्षा में सार्वधिक अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। संस्थापक प्रो बलजीत सिंह आर्य, निदेशक डॉ अनिल आर्य व डॉ सुनील आर्य ने बच्चों को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर उपप्रधानाचार्य डॉ सुशील वत्स, नितिन शर्मा, चंद्रवीर शिवांच, जितेंद्र आर्य आदि उपस्थित रहे।