इंडेन गैस के सेल्स मैनेजर ने डोर-टू-डोर जाकर बदलवाये हौज पाइप।

0

 इंडेन गैस के सेल्स मैनेजर ने डोर-टू-डोर जाकर बदलवाये हौज पाइप 


बागपत। विपुल जैन



इंडेन गैस आईओसीएल के सेल्स मैनेजर कपिल झिंगन बुधवार को बागपत गैस सर्विस बागपत पहुंचे। उन्होंने यहां पर कैंप लगाया और उपभोक्ताओं को घरेलू गैस का प्रयोग करते समय रखी जाने वाली सावधानियों से अवगत कराया।


उसके बाद वह बागपत गैस सर्विस बागपत की टीम को लेकर डोर टू डोर पहुंचे। जिन घरों में घरेलू गैस के हौज पाइप खराब थे, उन्हें मौके पर बदलवाया। साथ ही उन्हें घरेलू गैस के प्रति जागरूक किया। कहा कि घरेलू गैस का प्रयोग करते समय सावधानियां रखनी जरूरी है, तभी दुर्घटना से बचा जा सकता है। कहा कि देखा जाता है कि अक्सर उपभोक्ता काफी-काफी समय तक घरेलू गैस के हौज पाइप नहीं बदलवाते, जिस कारण वह दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं। इसलिए घरेलू गैस का उपयोग करते समय हौज पाइप को भी समय-समय पर बदलवाना जरूरी है। कहा कि आज मार्केट में बहुत सी लोकल कंपनियों के हौज पाइप आए हुए है, जिनका प्रयोग नहीं करना चाहिए बल्कि केवल आईएसआई मार्का हौज पाइप का ही इस्तेमाल करना चाहिए। बताया कि यह हौज पाइप जिले की सभी गैस एजेंसी पर 190 रुपये में उपलब्ध हैं। इस मौके पर बागपत गैस सर्विस बागपत के मैनेजर अजय चौहान समेत कई कर्मचारी मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
To Top