हिंदू तिथि से ब्रम्हाजी ने सृष्टि का प्रारंभ किया :- मधुसूदन आचार्य

0

 हिंदू तिथि से ब्रम्हाजी ने सृष्टि का प्रारंभ किया  मधुसूदन आचार्य


      आज दिनांक 22 मार्च 2023 को राष्ट्र वंदना चौक बागपत में नववर्ष का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ तिलक वंदन करके किया गया| तथा राष्ट्र वंदना चौक बलिदानीओ को पुष्प अर्पित किए व श्रीराम एवं वंदे मातरम के नारे लगाए गए।हिंदू जागरण मंच के प्रांत सह संयोजक श्रीमान मधुसूदन शास्त्री जी ने कहा कि इस तिथि से ब्रम्हाजी ने सृष्टि का प्रारंभ किया तथा यह दिवस चैत्र नवरात्रों का प्रारंभ दिवस के रूप में भी मनाया जाता है | जिला संयोजक श्रीमान अंकित बडोली ने कहा कि यही संवत पूर्णतः वैज्ञानिक धार्मिक है। ईस्वी कैलेंडर की अपेक्षा विक्रमी कैलेंडर को सभी शुभ कामों के लिए प्रयोग में लाया जाता है।   महिला टोली सदस्य प्रियंका आर्य ,ऋतु सैनी, पूजा शर्मा ने भारतीय नव वर्ष के उपलक्ष में सभी को तिलक वंदन कर की शुभकामनाएं दी| तथा कहा कि सभी को नववर्ष हर्षोल्लास के साथ रंगोली बनाकर दीप प्रज्वलित कर, यज्ञ करके, तिलक वंदन करके आदि तरीकों से समाज में नव वर्ष मनाना चाहिए| इस मौके पर सत्यवीर ठाकुर सोनू सैनी राजीव विश्वकर्मा राजीव राजपूत अश्वनी त्यागी दीपक राजपूत अशोक शर्मा दीपक मानव रण कौशल कश्यप आदि लोग उपस्थित रहे|

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
To Top