युवा उत्सव में 1500 से अधिक युवाओं ने किया प्रतिभाग।

0


नेहरू युवा केन्द्र बागपत


युवा उत्सव में 1500 से अधिक युवाओं ने किया प्रतिभाग।



कठिन परिश्रम और अवसर की पहचान से मिलेगी सफलता: डॉ सत्यपाल सिंह




बागपत। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की इकाई नेहरू युवा केन्द्र बागपत द्वारा रविवार को बड़ौत के जनता वैदिक कॉलेज के प्रांगण में आयोजित जिला युवा उत्सव कार्यक्रम में हजारों युवाओं ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। भारत@2047 थीम पर आधारित युवा उत्सव कार्यक्रम में युवाओं के नजरिए से विकसित भारत की झलक दिखाने का प्रयास किया गया जिसमें युवा लेखक प्रतियोगिता में कवियों ने नागरिकों में कर्तव्य की भावना विषय पर कविताओं की प्रस्तुति दी तो युवा आर्टिस्ट टैलेंट हंट में युवा कलाकारों ने रंग बिरंगे कैनवास पर रचनात्मक तरीके से भारत@2047 की झलक दिखाने का प्रयास किया। वहीं भाषण प्रतियोगिता में नागरिकों में कर्तव्य की भावना विषय पर युवा वक्ताओं ने अपने विचार रखे और पांच प्राण को आत्मसात करने पर जोर दिया। सांस्कृतिक उत्सव में स्थानीय संस्कृति के संरक्षण और प्रचार प्रसार के उद्देश्य से युवाओं ने बागपत की थीम पर विभिन्न मनमोहक प्रस्तुति दी। फोटोग्राफी प्रतियोगिता में युवाओं ने मोबाइल के कैमरे से खूबसूरत तस्वीरें कैद की और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

केंद्र के लेखा एवं कार्यक्रम पर्यवेक्षक मुकुंद वल्लभ शर्मा ने मंच का संचालन किया। जिला युवा अधिकारी अरुण तिवारी ने कार्यक्रम के उद्देश्य साझा कर अतिथियों का स्वागत किया। उद्घाटन समारोह में माननीय सांसद डॉ सत्यपाल सिंह ने विवेकानंद के फोटो पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सांसद ने बताया कि जीवन में अवसर बार बार नही मिलते और कठिन परिश्रम से ही सफलता प्राप्त होना संभव है। जिलाधिकारी श्री राजकमल यादव ने कहा युवा उत्सव की यह जनपद में एक पहल प्रारंभ की गई है इसे बड़े स्तर पर भी कराया जाएगा युवाओं को नए नए क्षेत्रों में अपने कार्य कराने के अवसर प्राप्त होंगे युवाओं को जनपद में मंच मिलेगा और युवाओं में जोश जनून ओर जज्बा होना चाहिए जिससे उनके अंदर कभी प्रतिभा का पता लग सके जीवन में कोई भी कार्य करने के लिए मुश्किल नहीं है। साथ ही उन्होंने विभिन्न विधाओं में प्रतिभाग कर रहे युवाओं को बधाई दी। फिटनेस मॉडल रूबल धनकड़ ने कहा अगर आपका शरीर स्वस्थ है तो समझो राष्ट्र स्वस्थ है इसलिए स्वस्थ रहें अपना कार्य शिक्षा के साथ संकल्प लेकर करें जिससे कि जनपद का नाम रोशन कर सके। वहीं अन्य हस्तियों में गायिका चंचल बंजारा और क्रिएटर वंश त्यागी ने भी युवाओं को अपने जुनून को फॉलो करने के लिए मोटिवेट किया। युवा उत्सव में विभिन्न सरकारी विभागों ने प्रदर्शनी लगाकर भी जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।


युवा उत्सव के समापन समारोह में अतिथि में विधायक योगेश धामा और भाजपा जिलाध्यक्ष सुरजपाल गुर्जर ने विभिन्न स्पर्धाओं के विजेताओं को प्रमाण पत्र और गिफ्ट देकर सम्मानित किया जिसमे जिसमें युवा लेखक टैलेंट हंट प्रतियोगिता में बेहद सुंदर तरीके से नागरिकों में कर्तव्य की भावना विषय पर कविता प्रस्तुत कर वरुण वर्मा ने प्रथम, शैली तोमर ने द्वितीय और अमन त्रिपाठी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।  युवा कलाकार टैलेंट हंट में पेंटिंग के माध्यम से विकसित भारत की झलक दर्शा कर शाइबा प्रथम, अमित कटारिया द्वितीय और गुलशन तृतीय रहे। फोटोग्राफी टैलेंट हंट में मुस्कान प्रथम, दानिश द्वितीय और हिमांशु तृतीय स्थान पर आया। भाषण प्रतियोगिता में ज्योति राठी प्रथम, आयुषी द्वितीय और शिवम तृतीय रहे और सांस्कृतिक उत्सव- समूह कार्यक्रम में वायज डांस एकेडमी प्रथम, हरयाणवी फायर द्वितीय और वीर क्रांति तृतीय स्थान पर आया। 


कार्यक्रम में एसडीएम  सुभाष कुमार, जिला युवा अधिकारी अरुण तिवारी ,भाजपा जिलाध्यक्ष सूरज पाल गुर्जर, जिला उद्यान अधिकारी दिनेश अरुण, जिला कृषि अधिकारी बाल गोविंद यादव, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी संदीप सहित आदि अधिकारी व युवा उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
To Top