चंद्रशेखर आजाद के जीवन से प्रेरणा ले : अंकुर जैन

0

 चंद्रशेखर आजाद के जीवन से प्रेरणा ले : अंकुर जैन


बागपत। विपुल जैन



जिलेभर में सोमवार को क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद का बलिदान दिवस मनाया गया। इस दौरान सभी लोगों ने उनके चित्र के सम्मुख पुष्प अर्पित कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी।


इस मौके पर बड़ौत व्यापार संगठन के अध्यक्ष एवं युवा समाजसेवी अंकुर जैन ने चंद्रशेखर आजाद के जीवन पर प्रकाश डाला और देश- समाज के लिए उनके द्वारा दी गई कुर्बानियों को गिनाया। उन्होंने कहा कि चंद्रशेखर आजाद महान क्रांतिकारी थे। उन्होंने अपने माता-पिता की इकलौती संतान होते हुए भी कभी हार नहीं मानी और देश की स्वतंत्रता के लिए आखरी सांस तक लड़ते रहे। उन्होंने अपने अदम्य साहस, वीरता और राष्ट्रभक्ति से अंग्रेजी शासन की चूल्हे तक हिला दी थी। राष्ट्र के प्रति उनका असीम समर्पण आने वाली पीढ़ियों को युगो-युगो तक प्रेरणा देता रहेगा। उन्होंने सभी से उनके जीवन से प्रेरणा लेकर उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। अंत में सभी ने उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
To Top