सांस्कृतिक दिवस: सांस्कृतिक कार्यक्रमों में युवाओं ने किया नृत्य, संगीत एवं काव्य का प्रस्तुतिकरण।

0


 

 सांस्कृतिक दिवस: सांस्कृतिक कार्यक्रमों में युवाओं ने किया नृत्य, संगीत एवं काव्य का प्रस्तुतिकरण।



राष्ट्रीय युवा सप्ताह: नेहरू युवा केन्द्र बागपत ने धूमधाम से मनाया सांस्कृतिक दिवस।



      बागपत। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की इकाई नेहरू युवा केन्द्र बागपत द्वारा सांस्कृतिक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में जनपदभर के युवाओं ने अपनी प्रस्तुति देकर प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के शुभारंभ में स्वयंसेवकों ने स्वामी विवेकानंद द्वारा विदेश में भारतीय संस्कृति का प्रतिनिधित्व किए जाने के विचार से की। कार्यक्रम में सम्राट पृथ्वीराज चौहान कॉलेज के संगीत विभाग से प्रो. सीमा तोमर ने स्वामी विवेकानन्द से प्रेरणा लेकर अपनी संस्कृति के विषय में ज्ञान बढाने और उसका प्रतिनिधित्व करने पर जोर दिया। वहीं वोयेज डांस एकेडमी के संचालक शुभम सिंघल की प्रतिभागी टीम द्वारा अपने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया गया। 


प्रतियोगिता में कविता में गगन त्यागी प्रथम, राज ठाकुर द्वितीय और दीपाली तृतीय रही। वहीं अपने नृत्य से मंत्रमुग्ध कर श्रेया ने प्रथम स्थान, गुल्फसा ने द्वितीय स्थान और नरगिस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गायन प्रतियोगिता में पूजा चौहान प्रथम, वरुण वर्मा द्वितीय और आशु कुमारी तृतीय रही। कार्यक्रम में अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार जताया। इस दौरान ईनाम उल हसन, सुषमा त्यागी, अमन कुमार, आकाश, ऋषभ ढाका, अरुण आदि ने वॉलंटियर कर योगदान दिया।

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
To Top