ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता में युवा खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम।

0

 


 ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता में युवा खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम।




पिलाना ब्लॉक की क्षेत्रीय खेल प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन।




          पिलाना। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की इकाई नेहरू युवा केंद्र बागपत द्वारा मंगलवार को ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत बालैनी गांव के सर्वोदय संस्कृत आश्रम के खेल मैदान में कबड्डी, वॉलीबॉल, एथलीट 100 मीटर और 1600 मीटर, शॉट पुट और लंबी कूद का आयोजन किया गया जिसमें पिलाना ब्लॉक की क्षेत्रीय खिलाड़ियों ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के शुभारंभ में सासंद प्रतिनिधि प्रदीप ठाकुर ने युवाओं को नशे से दूर रहने और खेल प्रतिभा विकसित करने का आह्वान किया।


     कार्यक्रम में उपस्थित युवा खिलाड़ियों से नेहरू युवा केन्द्र बागपत के जिला युवा अधिकारी अरुण तिवारी ने संवाद किया और अनुशासन के महत्व पर जोर दिया। वहीं कबड्डी कोच संजीव तोमर ने भी युवाओं को मार्गदर्शन दिया और फिट रहने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में कोच सोनू धनकड़, नीतीश भारद्वाज, योगेंद्र दरोगा, आश्रम समिति से शीशपाल सिंह, आचार्य मनोज, अध्यक्ष बृजेश सिंह आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।











लड़कियों के 100 मीटर एथलीट में  साक्षी प्रथम, शिखा द्वितीय और सिमरन तृतीय रही। लडको के 1600 मीटर एथलीट में दानिश ने प्रथम, विशाल ने द्वितीय और विकास ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद में इलियास प्रथम, विनय द्वितीय और मुकुल तृतिय रहा। गोलाफेंक में अर्जुन प्रथम, निखिल द्वितीय और इमरान तृतीय स्थान पर रहे। वॉलीबॉल में पटौली टीम ने पिलाना टीम को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया और पिलाना उपविजेता बना। कबड्डी में आश्रम टीम ने प्रथम स्थान व बालैनी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विजेता खिलाड़ियों को जिला पंचायत सदस्य संजय डीलर एवं समाजसेवी रणवीर चौधरी ने टी शर्ट, ट्रॉफी व मेडल देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में पर्यावरणविद सूर्यांश यादव ने भी पहुंचकर नेहरू युवा केन्द्र बागपत के कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम आयोजन में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक नीतीश भारद्वाज, ऋषभ ढाका,शिवांश, देवांश, साहिल, आदित्य, अमन कुमार आदि का योगदान रहा।

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
To Top