राजीव अग्रवाल ने अमीनगर सराय से ठोकी चेयरमैन की दावेदारी।

0




 राजीव अग्रवाल ने अमीनगर सराय से ठोकी चेयरमैन की दावेदारी।


बागपत। विपुल जैन


     नगर पंचायत चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहे हैं, वैसे-वैसे अमीनगर सराय में चुनाव की सरगर्मियां तेज होती जा रही है। हर कोई प्रत्याशी मतदाताओं की नब्ज टटोलने में लगा हुआ है।


      इस कड़ी में प्रमुख समाजसेवी राजीव अग्रवाल ने भी नगर पंचायत अमीनगर सराय से चेयरमैन का चुनाव लड़ने की दावेदारी ठोक दी है। उन्होंने कहा कि यदि भारतीय जनता पार्टी उन्हें टिकट देती है तो वह पूरे दमदार तरीके से चुनाव मैदान में उतरेंगे और जनता के सामने किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं रहने दी जाएगी। कहा कि कस्बे में बिजली, पानी, खड़ंजा, नाली व शौचालय आदि सब दिशा में काम किया जाएगा। कस्बे का चहुमुखी विकास कराना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। कहा कि लोगों को जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन व दिव्यांग पेंशन के लिए नगर पंचायत के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे और एक सप्ताह के अंदर-अंदर उनकी सभी समस्याओं का समाधान हो जाएगा। राजीव अग्रवाल अमीनगर सराय से मजबूत प्रत्याशी माने जा रहे है। सूत्रों की माने तो भारतीय जनता पार्टी राजीव अग्रवाल के नाम पर अपनी मोहर लगा सकती है, क्योंकि राजीव अग्रवाल का परिवार शुरू से ही मजबूत और राजनीतिक घराने से जुड़ा रहा है। उनके पिताजी स्वर्गीय महेश चंद्र गुप्ता कस्बा अमीनगर सराय के वाइस चेयरमैन रह चुके हैं, जबकि उनकी चाची रमा गर्ग अमीनगर सराय की चेयरमैन रह चुकी है। इन सब चीजों को देखते हुए राजीव अग्रवाल भारतीय जनता पार्टी की नजरों में मजबूत प्रत्याशी के रूप में उभरकर सामने आ रहे हैं।

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
To Top