हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स एसोसिएशन आदमपुर बागपत।

0

 


हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स एसोसिएशन आदमपुर बागपत 

              हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स एसोसिएशन आदमपुर बागपत में स्थित सन ब्राइट पब्लिक स्कूल मैं तीन दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का समापन किया गया । एसओसी अंकित चौधरी ने बताया ध्वज शिष्टाचार, स्काउट गाइड प्रशिक्षण से अवगत कराया  स्काउट गाइड का इतिहास व उसके नियम प्रतिज्ञा के बारे मे विस्तार से


           जानकारी दी गई  एड टेंट लगाना सिटी के संकेत और नेशनल फ्लैग और स्काउट्स एंड गाइड्स फ्लैग के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी बच्चों ने अपने राज्य को लेकर अलग-अलग राज्य की झांकियां भी प्रस्तुत की और अलग-अलग राज्य का खाना भी दिखाएं

           विभिन्न प्रकार की गाठों को भी स्काउट्स हमेशा तैयार रहकर सदा दूसरों की सहायता करता है इस अवसर पर प्रबंधक विपिन पनवार  ने बच्चों को बताया  स्काउट्स एंड गाइड्स अनुशासित रहता है क्लर्क संजीव कुमार चौहान ने बच्चों को बताया स्काउट गाइड सदा दूसरों की सहायता करता है और किसी भी परिस्थिति में हमेशा तैयार रहता है स्काउट गाइड मन वचन और कर्म से शुद्ध होता है वह सच्ची निष्ठा से अपनी ड्यूटी को पूरा करता है और बच्चों को बताया स्काउट्स एंड गाइड्स प्रकृति प्रेमी होता है दूसरों के प्रति भेदभाव की भावना मन में नहीं रखता है इस मौके पर स्कूल का सभी स्टाफ  प्रेमपाल पनवार. पवन सिद्धार्थ सर . अर्जुन आर्य. आदि राणा .प्रियंका  मीनाक्षी . श्रीमती ममता .कीर्ति. पूजा वहां पर मौजूद रहा

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
To Top