27 दिसंबर को ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ, स्पोर्ट्स कैलेंडर किया लॉन्च।

0




27 दिसंबर को ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ, स्पोर्ट्स कैलेंडर किया लॉन्च।


बागपत। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की इकाई नेहरू युवा केन्द्र बागपत द्वारा फिट इंडिया अभियान के अंतर्गत जनपद के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के विकास, कल्याण एवं उत्थान हेतु खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। गुरुवार को नेहरू युवा केन्द्र बागपत के ट्विटर अकाउंट पर स्पोर्ट्स कैलेंडर लॉन्च कर जानकारी साझा की गई जिसके अनुसार 27 दिसंबर को बड़ौत ब्लॉक में, 31 दिसंबर को पिलाना ब्लॉक में, 2 जनवरी को बागपत व खेकड़ा ब्लॉक में संयुक्त, 4 जनवरी को बिनौली ब्लॉक में और 6 जनवरी को छपरौली ब्लॉक में खेल कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 



      जिला युवा अधिकारी अरुण तिवारी ने बताया कि ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में जनपद के 15 से 29 आयु वर्ग के खिलाड़ी, कबड्डी, वॉलीबॉल, लंबी कूद, गोला फेंक, 1600 मीटर दौड़ (युवक) व 100 मीटर दौड़ (युवती) खेलों में प्रतिभाग कर सकेंगे जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी शुरुआत की गई है जिसमें पोस्टर पर दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन करके अथवा लिंक https://bit.ly/bsnykbpt पर ऑनलाइन पंजीकरण किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त ब्लॉक स्तर के विजेताओं को जिला स्तर की प्रतियोगिता में दमखम दिखाने का अवसर मिलेगा जिसका भव्य आयोजन 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर किया जायेगा जिसमें विजेता खिलाड़ियों को जनपद की जानी मानी हस्तियां सम्मानित करेंगी। उन्होंने केंद्र के स्वयंसेवकों को कार्यक्रम के अधिकाधिक प्रचार और आयोजन संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


अरुण तिवारी,

जिला युवा अधिकारी,

नेहरू युवा केन्द्र बागपत।

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
To Top