कौमी एकता दिवस पर क्रिकेट टूर्नामेंट में युवाओं ने दिखाया दमखम।

Admin
0

कौमी एकता दिवस पर क्रिकेट टूर्नामेंट में युवाओं ने दिखाया दमखम।

बागपत। शनिवार को कौमी एकता दिवस के अवसर पर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के नेहरू युवा केन्द्र बागपत द्वारा हरचंदपुर गांव के खेल मैदान में एक क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें जनपद की पांच टीमों ने छक्के चौके लगाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। टूर्नामेंट के के शुभारंभ में जिला युवा अधिकारी अरुण तिवारी ने सभी टीम के खिलाड़ियों को कौमी एकता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में पैरालंपियन संजय चौधरी ने भी मौके पर उपस्थित होकर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। जनपद के विभिन्न गांवों से आए खिलाड़ियों की प्रतिभा देखने को सैकड़ो लोगों ने उपस्थित होकर उनका मैच के दौरान उत्साहवर्धन किया।

नेहरू युवा केंद्र बागपत द्वारा आयोजित इस क्रिकेट टूर्नामेंट में गौरीपुर-निवाडा, नैथला, बागपत कस्बा, खेड़की, रमाला की टीम ने प्रतिभाग किया। शुरुआत में कस्बा बागपत और गौरीपुर के बीच हुए मुकाबले में टीम गौरीपुर ने और नैथला व खेड़की के बीच हुए मुकाबले में टीम खेड़की ने बाजी मारी। खेड़की और रमाला के बीच मुकाबले में खेड़की की टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई। सेमीफाइनल में हुए जबरदस्त मुकाबले में धोनी की टीम गौरीपुर को नीतीश की टीम खेड़की ने हराकर बाजी दी।


जिला युवा अधिकारी अरुण तिवारी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली विजेता टीम खेड़की व उपविजेता टीम गौरीपुर-निवाडा के खिलाड़ियों को ट्रॉफी व मेडल देकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम आयोजन में कार्यक्रम सहायक आंचल श्योराण, साहिल, अमन कुमार आदि का विशेष योगदान रहा।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
To Top