30 नवम्बर : आज का इतिहास

0

 


आज का इतिहास


  • 30 नवंबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ :----




बीजिंग में 1731 में आए भूकंप से लगभग एक लाख लोग मरे।
दिल्ली के सम्राट आलमगीर द्वितीय की 1759 में उनके मंत्री ने हत्या की।
1872 में पहला आधिकारिक अंतरराष्ट्रीय फुटबाल मैच खेला गया था।
तत्कालीन सोवियत रूस ने 1939 में सीमा विवाद को लेकर फिनलैंड पर आक्रमण किया।
तत्कालीन सोवियत संघ ने 1961 संयुक्त राष्ट्र की सदस्यता के लिये कुवैत के आवेदन का विरोध किया।
गुड़ियों का संग्रहालय दिल्ली की स्थापना 1965 में मशहूर कार्टूनिस्‍ट ‘के. शंकर पिल्‍लई’ ने की थी।
सन 1994 में पर्यटन जहाज आशीले लाउरो सोमालिया के नजदीक सागर में आग लगने के बाद डूब गया।
सं.रा. अमेरिका के उत्तर पश्चिम ‘सिएटल’ में 1999 में विश्व व्यापार संगठन का तीसरा अधिवेशन प्रारम्भ।
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव मामले में 
प्रियंका चोपड़ा 2000 में मिस वर्ल्ड बनीं।
आईसीसी ने 2002 में जिम्बाव्वे में न खेलने वाले देशों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की चेतावनी दी।
बांग्लादेश की संसद में 2004 में महिलाओं के लिए 45 प्रतिशत सीटों वाला विधेयक पारित।


  • 30 नवंबर को जन्मे व्यक्ति:---



प्रसिद्घ लेखक मार्क ट्वैन का जन्म 1835 में हुआ।
प्रसिद्ध वैज्ञानिक जगदीश चन्द्र बोस का जन्म 1858 में हुआ।
ब्रिटिश प्रधानमंत्री विंस्‍टन चर्चिल का जन्‍म 1874 में हुआ।
भारतीय इतिहासकार रोमिला थापर का जन्‍म 1931 में हुआ।
हिन्दी फ़िल्मों की प्रसिद्ध पार्श्व गायिका सुधा मल्होत्रा का जन्‍म 1936 में हुआ।
हिंदी की प्रसिद्ध साहित्यकार मैत्रेयी पुष्पा का जन्‍म 1944 में हुआ।


  • 30 नवंबर को हुए निधन:---



मशहूर लेखक ऑस्‍कर वाइल्‍ड का निधन 1900 में आज ही के दिन हुआ था।
अंग्रेज़ी और बंगला भाषा के प्रसिद्ध लेखक रमेश चन्द्र दत्त  का निधन 1909 में  हुआ था।
प्रसिद्ध तेलुगु साहित्यकार गुरुजाडा अप्पाराव का निधन 1915 में हुआ था।
विश्व प्रसिद्ध पॉप गायक जार्ज हैरीसन का 2001 में निधन।
भारतीय वैज्ञानिक और स्वदेशी आंदोलन प्रणेता राजीव दीक्षित का निधन 2010 में हुआ था।
भारत के बारहवें प्रधानमंत्री इन्द्र कुमार गुजराल का निधन 2012 में हुआ ।


-----------------------------------------
Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
To Top