स्वच्छ भारत अभियान 2.0 में बड़ौत रेलवे स्टेशन परिसर में स्वच्छता कार्यक्रम का संचालन।

Admin
0

बड़ौत। भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय (युवा कार्यक्रम विभाग)राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशालय (उत्तरा प्रदेश, उत्तराखंड)द्वारा संपोषित जनता वैदिक कालेज बडौत की राष्ट्रीय सेवा योजना चतुर्थ इकाई द्वारा आई क्यू ए सी के तत्वावधान में स्वच्छ भारत अभियान के चरण 2.0 के अंतर्गत रेलवे स्टेशन बडौत से सिंगल यूज प्लास्टिक को एकत्रित किया गया ।डा गीता रानी ने रेल यात्रियों से पॉलिथीन,प्लास्टिक के गिलास,पानी की प्लास्टिक बोतल और सिल्वर के बर्तनों का प्रयोग न करने की अपील की ।उन्होंने कहा कि कपड़े के थैलों का प्रयोग करें और अगर आपको कोई दुकानदार पॉलिथीन में सामान देता है तो आप लेने के लिए मना करें ।आप एक ज़िम्मेदार नागरिक के दायित्व का निर्वहन कर सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अपना योगदान कर देश को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाने में अपूर्व सहयोग कर सकते हैं ।

स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविकाओं द्वारा स्टेशन पर श्रमदान किया गया जिसमें उन्होंने तीन किलो सिंगल यूज प्लास्टिक को एकत्रित किया ।एकत्रित की गई सिंगल यूज प्लास्टिक को स्टेशन अधीक्षक श्री सुधीर शर्मा को सौंपा गया ।जिसको स्टेशन अधीक्षक ने पिंकी राम , वाहन परिवहन प्रभारी नगरपालिका बडौत को निस्तारण हेतु दे दिया ।स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम में डा मदन पाल कार्यवाहक प्राचार्य,डा नीलम राणा,डा पूनम मलिक ,डा ब्रजराज तोमर ,डा अमित कुमार पांडेय, श्री पी.के. बॉस ,श्री रोहित पुलिस थाना बडौत,श्री वीरेन्द्र रेलवे पुलिस थाना बडौत आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।कार्यक्रम में डिम्पल कश्यप, पूजा रूहेला, ज्योति,रविता,अनु तोमर , मनीषा, वर्षा , सोनिया ,आदि स्वयं सेविकाओं ने प्रतिभाग किया ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
To Top