स्वच्छ भारत अभियान 2.0: बड़ागांव के जैन मंदिर में युवा स्वयंसेवकों ने बीनी प्लास्टिक।

0

*प्लास्टिक एवं कचरे के विरुद्ध स्वच्छ भारत 2.0 अभियान में युवा स्वयंसेवकों के बढ़ते कदम*



खेकड़ा। मंगलवार को युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की इकाई नेहरू युवा केन्द्र बागपत के युवा स्वयंसेवकों द्वारा बड़ागांव उर्फ रावण गांव के जैन मंदिर एवं मां मंशा देवी मंदिंर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान नेहरू युवा केन्द्र बागपत से जिला युवा अधिकारी अरुण तिवारी व लेखा एवं कार्यक्रम सहायक आंचल श्योराण ने स्वयंसेवकों का नेतृत्व किया और उनको स्वच्छता शपथ दिलवाकर अभियान का संचालन किया जिसमे कुल चार पॉलिथीन में लगभग 100 किलो प्लास्टिक एवं अन्य कूड़ा इकट्ठा किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में नितिश भारद्वाज, सुषमा त्यागी, शेर सिंह गुर्जर, हारून अली, गगन त्यागी, अमन कुमार आदि मौजूद रहे।



गौरतलब है कि बड़ागांव का त्रिलोकतीर्थ जैन मंदिर, जैन समाज की आस्था का केंद्र है तथा लंकापति रावण द्वारा स्थापित मां मंशा देवी मंदिर भी एक विशेष महत्व रखता है। जिला युवा अधिकारी अरुण तिवारी ने बताया कि नेहरू युवा केन्द्र बागपत द्वारा इस माह जनपद के ऐतिहासिक, आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक महत्व के सभी प्रमुख स्थानों पर स्वच्छता अभियान 2.0 का संचालन किया जायेगा जिसके द्वारा जनसाधारण को स्वच्छता अभियान से जोड़ने का प्रयास किया जायेगा जिस कड़ी में अग्रिम कार्यक्रम 14 अक्टूबर को बागपत रेलवे स्टेशन पर, 16 अक्टूबर को गुफा मंदिर, 18 अक्टूबर को पी एन शर्मा पार्क एवं बावली में शहीद स्मारक, 20 अक्टूबर को पुरा महादेव, 27 अक्टूबर को लाक्षाग्रह बरनावा आदि स्थानों पर नेहरू युवा केन्द्र बागपत द्वारा स्वच्छता कार्यक्रमों का संचालन किया जायेगा।



अरुण कुमार तिवारी

जिला युवा अधिकारी

नेहरू युवा केन्द्र बागपत


Rishabh Dhaka

9027961943

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
To Top