आने वाली पीढ़ी की नशों में जहर घोलने का काम कर रहे गांजा 50 और 100 रुपए में जमकर बिकती है गांजे की पुडिया

0
वर्मा चौराहे और बकंधा की दुकानों से नाबालिगों को दिया जा रहा है गांजा

आने वाली पीढ़ी की नशों में जहर घोलने का काम कर रहे गांजा
50 और 100 रुपए में जमकर बिकती है गांजे की पुडिया

स्थानीय पुलिस और आबकारी की सेटिंग से होता है पूरा खेल

 
फतेहपुर शहर की वर्मा चौराहे और बकंधा की सरकारी भांग की दुकानों से धडल्ले से गांजे की बिक्री तो की जा ही रही है, साथ ही इन दुकानों में बैठे सेल्समैन नाबालिगों को भी गांजा देते है, सेल्समैनों को तो केवल अपने पैसे से मतलब होता है फिर वो गांजा कोई नाबालिग ही क्यों ना खरीद रहा है, युवा पीढ़ी को नशे में झोंकने वाले ये गांजा तस्कर बेखौफ होकर सरकारी भांग की दुकानों से गांजे की बिक्री करते है, और स्थानीय पुलिस और आबकारी विभाग इनका इस काम में बराबर का साथ देता है, सूत्रों की माने तो दुकान जिस भी चौकी क्षेत्र में होती है, वहां चौकी पुलिस की सेटिंग से पूरा खेल चलता है, इन दुकानों में 50 से 100 रुपये में बहुत आसानी से गांजे की पुडिया आपको मिल जाएगी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर मादक पदार्थों की बिक्री के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन फतेहपुर जिले में वो अभियान उसका कोई भी असर होता नहीं दिख रहा है, शहर की वर्मा चौराहा और बकंधा की सरकारी भांग की दुकान में जमकर गांजे की बिक्री की जा रही है, दुकान के संचालक सेटिंग के जरिए हर महीने लाखों का गांजा अवैध तरीके से बिकवने में जुटे है। 

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
To Top