बढ़ती गर्मी में बेजुबान पशु- पक्षियों के खाने-पीने का रखें विशेष ध्यान : शैली बिंद्रा ।

0

प्रमुख समाज सेविका शैली बिंद्रा व्यक्तिगत रूप से व विभिन्न सोशल मीड़िया के माध्यमों से लोगों को बढ़ती गर्मी के मध्यनजर बेजुबान पशु और पक्षियों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था करने के प्रति जागरूक कर रही है। 



बागपत। विपुल जैन।


शैली बिंद्रा ने कहा कि पशु पक्षियों में हमारी तरह ही भावनाएं होती है और उनको भी भूख व प्यास लगती है। हमारे आस-पास रहने वाले बेजुबान पशु-पक्षी इंसानों पर ही निर्भर रहते है। बेजुबान पशु-पक्षियों के भोजन व पानी की व्यवस्था करना इंसानों की नैतिक जिम्मेदारी है। शैली बिंद्रा ने कहा कि गर्मी बहुत अधिक पड़ रही है, ऐसी गर्मी में बेजुबान पशु-पक्षियों के लिए घरों के बाहर व छतों के ऊपर छायादार स्थानों पर पीने के लिए साफ पानी रखें और सुबह और शाम इनके खाने की व्यवस्था करें। शैली बिंद्रा ने कहा कि हो सके तो पानी मिट्टी के बर्तन में ही रखें, ऐसा करने से पानी की शीतलता बनी रहती है। ऐसा करने से बहुत से पशु-पक्षियों की जान बचायी जा सकती है। हमारे बीच रहने वाले पशु-पक्षियों को केवल हमारा ही सहारा है। कहा कि पक्षी बहुत ही कोमल और संवेदनशील होते है। गर्मी का मौसम पक्षियों के लिए बेहद कष्टप्रद होता है। गर्मी में बेजुबान पक्षियों का जीवन बचाकर मानवता धर्म निभाएं।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
To Top