आज का इतिहास

0


 आज का इतिहास


27 जनवरी की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ :----

दक्षिण अमेरिका के लिये अमेरिका के राष्ट्रपति जेम्स मोनरो ने 1823 में पहला राजदूत नियुक्त किया।थॉमस अल्वा एडीसन ने 1880 में बिजली के बल्ब का पेटेंट कराया।

वाशिंगटन में नेशनल ज्योग्राफिक सोसाइटी का आयोजन 1888 में किया गया।

पेंसिल्वेनिया के माउंट प्लीसेंट में 1891 में हुए खदान विस्फोट में लगभग 150 लोग मारे गये।

ब्रिटिश सैनिकों ने 1897 में घाना के बीडा गोल्ड कॉस्ट पर कब्जा किया।

मौरिस राउविएर ने 1905 में फ्रांस में सरकार बनायी।

अमेरिकी मरीन ने 1915 में हैती पर कब्जा किया।

1948 में पहला टेप रिकॉर्डर बिका।

‘अपोलो 1’ की 1967 में हुयी दुर्घटना में तीन अंतरिक्ष यात्रियों की मौत हो गई।

इराक की राजधानी बगदाद में 1969 में 14 लोगों को जासूसी के अपराध में फाँसी की सज़ा सुनायी गयी।

राष्ट्रपति वी. वी. गिरि ने 1974 में नयी दिल्ली के तीन मूर्ति स्थित नेहरु मेमारियल म्यूजियम को राष्ट्र को समर्पित किया।

27 जनवरी को जन्मे व्यक्ति:---

1922 में भारतीय हिन्दी सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता अजीत का जन्म।

1907 में प्रसिद्ध साहित्यकार और पत्रकार पण्डित सीताराम चतुर्वेदी का जन्म।

1886 में टोक्यो, जापान युद्ध अपराध न्यायाधिकरण में भारतीय न्यायाधीश राधाबिनोद पाल का जन्म।

27 जनवरी को हुए निधन :---

मुग़ल बादशाह हुमायूँ की मृत्यु 1556 में हुयी।

20वीं सदी में प्रमुख सितार वादकों में से एक निखिल बैनर्जी जी का 1986 में निधन।

प्रसिद्ध अभिनेत भारत भूषण का 1992 में निधन ।

हिन्दी भाषा के कथाकार, उपन्यासकार, पत्रकार तथा पटकथा लेखक  कमलेश्वर  का 2007 में निधन 

भारत के आठवें राष्ट्रपति रहे आर. वेंकटरमण (रामस्वामी वेंकटरमण)  का 2009 में निधन

तेलुगु चलचित्र अभिनेता गुम्माडी वेंकटेश्वर राव  का 2010 में निधन।


--------------------------------------------

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
To Top