नेहरू युवा केंद्र बागपत ने रक्तदान शिविर लगाकर मनाया शहीद दिवस।

0


नेहरू युवा केन्द्र बागपत 



नेहरू युवा केंद्र बागपत ने रक्तदान शिविर लगाकर मनाया शहीद दिवस।


शिविर में फर्स्ट डोनर्स ने साझा किया अपना अनुभव, टी शर्ट और प्रशस्ति पत्र से हुए सम्मानित।



बागपत। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के स्वायत्तशासी संगठन नेहरू युवा केन्द्र बागपत द्वारा चमरावल रोड स्थित केंद्र कार्यालय पर शहीद दिवस के उपलक्ष्य में विशाल रक्तदान शिविर में आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन शहीद भगत सिंह के फोटो पर माल्यार्पण कर किया गया। जिला युवा अधिकारी अरुण तिवारी ने बताया कि ब्लड़ डोनेट करना हदय के लिये अच्छा माना जाता है। कैंसर व दूसरी बीमारियों का खतरा भी कम हो जाता है। यह शरीर में मौजूद विषैले पदार्थो को बाहर निकालता है। 


 


खून का कोई विकल्प नहींं है। जरूरत के समय एक इंसान ही दूसरे इंसान की सहायता कर सकता है। इससे बड़ा दान और कोई नही है। सभी को रक्तदान करना चाहिये। वहीं फर्स्ट डोनर्स के रूप में पहली बार रक्तदान कर रहे युवाओं में भी काफी उत्साह देखने को मिला। पहली बार रक्तदान कर रही शालिनी ने बताया कि रक्तदान करके काफी अच्छा महसूस हुआ और मुझे गर्व है कि मैंने समाज के लिए अपने रक्त को दान किया।



शिविर में जिला ब्लड बैंक के डॉक्टर्स ने बताया कि रक्तदान करने से कोई भी शारीरिक कमजोरी नहीं आती है, बल्कि गंभीर बीमारियों से छुटकारा मिलता है। रक्तदान करने से ब्लड प्रेशर सही रहता है। उन्होंने जानकारी दी कि शिविर में कुल 20 यूनिट ब्लड प्राप्त हुआ। रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक रहने और शिविर में प्रतिभाग करने के लिए जहां सभी रक्तवीरो को ब्लड बैंक की और से प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। 



वहीं नेहरू युवा केंद्र बागपत द्वारा भी सभी रक्तदाताओं को टी शर्ट से सम्मानित कर प्रोत्साहित किया गया। बताया कि रक्तदान के उपरांत मिलने वाले प्रमाण पत्र से आवश्यकता पड़ने पर आसानी से रक्त उपलब्ध हो जाता हैं। प्रशस्ति पत्र पाकर रक्तदाताओ ने खुशी जाहिर की। शिविर में शालिनी, नीतीश भारद्वाज, अमन कुमार, देवांश गुप्ता, अरिहंत आदि ने रक्तदान किया।


प्रेषक:

अरुण तिवारी,

जिला युवा अधिकारी,

नेहरू युवा केन्द्र बागपत।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
To Top